Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:प्राथमिक बिद्यालय रामजानकीपुरवा में बांटे गया मोजा व जूता


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद : शासन की मंशा के अनुरुप शिक्षा क्षेत्र रुदौली के प्राथमिक बिद्यालय रामजानकी का पुरवा मजरे गनौली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व प्रधानाध्यक की मौजूदगी में बच्चों को जूता व मोजा बितरण किया गया है जिसे पाकर नौनिहाल खिलखिला उठे 
      सोमवार को प्राथमिक बिद्यालय राम जानकीपुरवा मजरे गनौली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो.आरिफ व प्रधानाध्यापक कृण्ण प्रताप सिंह की मौजूदगी में सौ बच्चों को जूता व मोजा बितरण किया गया इस अवसर पर सहायक अध्यापक शिव शंकर के अलावा आजाद अली,कसीम,दयानंद पाण्ड़ेय शौकत अली इशरार अहमद व मुऩीर अहमद मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे