Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

........... इट इज हायर बेलकम, थैंक्स मोना .........जानिये राहुल ने क्यों कहा


ननौती से देवरी तक कदम कदम पर दिखा राहुल का गर्मजोशी के बीच स्वागत 

लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार रामपुर खास पहुंचे राहुल गांधी का सोमवार को अभूतपूर्व गर्मजोशी के साथ कदम कदम पर स्वागत दिखा। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी राहुल गांधी के साथ उनके वाहन पर जहां खुद नजर आये वहीं कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों के भारी जनसैलाब के बीच राहुल के स्वागत का क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना स्वयं सफल प्रबन्धन करती दिखी। रामपुर खास की सीमा ननौती पहुंचने पर प्रमोद तिवारी के साथ राहुल ने अपनी कार से उतरकर लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया। इसके बाद मंगापुर बाजार मे भी काफी देर से प्रतीक्षा कर रहे सड़क के दोनों किनारे खड़ी भीड़ व हाथ मे तिरंगा थामे कांग्रेसियों से राहुल ने प्रमोद तिवारी के अनुरोध पर अपने वाहन से उतरकर हाथ हिलाहिलाकर धन्यवाद की मुद्रा मे दिखे। अठेहा बाजार मे विधायक मोना के साथ चारों ओर भीड़ के सैलाब को देख आश्चर्यजनित खुशी की मुद्रा मे दिख रहे राहुल का वाहन धीमे धीमे सभा स्थल की ओर बढ़ा। मंच के ठीक सामने विधायक आराधना मिश्रा मोना को देख वह वाहन से उतरे और मोना के अनुरोध पर सीधे मंच पर आ पहुंचे। यहां राहुल गांधी प्रमोद तिवारी एवं आराधना मिश्रा मोना तथा राजकुमारी रत्ना सिंह के साथ कुछ मिनट तक चारों दिशाओं मे नजर दौडाते जमा भीड़ का अभिवादन किया। इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी ने मंच संभाला। प्रमोद तिवारी के अनुरोध करने पर राहुल गांधी ने भी माइक हाथ मे लिया और देश के घरेलू मुददों के साथ पार्टी की नीतियों पर जमकर चर्चा करते हुये कार्यकर्ताओं के उत्साह को और दोगुना बढ़ाने मे कोई कोरकसर बाकी न रखते नजर आयें। 


जिधर भी दिखा प्रमोद व मोना का संकेत, भीड़ के बीच ठहर गया रहाुल का काफिला
एसपीजी के कड़े सुरक्षा कवच के घेरे मे ननौती से मंगापुर व अठेहा तथा देवरी मे कांगे्रस अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद प्रमोद तिवारी के संकेत पर लोगों से बेहिचक मिल रहे थे। राहुल के चेहरे पर चिर परचित मुस्कान देख उनके आगे चल रहे हजारों नौजवानों की बाइक का कांरवा भी जगह जगह जाम मे फंस उठता दिख रहा था। राहुल गांधी के काफिले मे प्रमोद तिवारी व मोना का स्टीकर लगाये सैकड़ों चार पहिया वाहनों का काफिला भी देवरी तक पार्टी की फिजा बनाने मे मशगूल दिखा। भीड़ हाथ मे माला तथा पुष्पों की पंखुडियों व नौजवान तबका कांग्रेस का तिरंगा लहराते हुये चार दशक के प्रमोद के कांग्रेसी गढ़ मे राहुल गांधी के स्वागत की वह समां बना उठा नजर आया। हर तिराहे, बाजार पर सोमवार को मानों कांग्रेसी जनसमुद्र प्रमोद तिवारी व मोना के जनता के बीच करिश्माई नेतृत्व का ग्लैमर लिये हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को दिली खुशी दे गया। 

इट इज हायर बेलकम, थैंक्स मोना
 ........... इट इज हायर बेलकम, थैंक्स मोना जी, रामपुर खास मे अपना खुला जोरदार स्वागत देख राहुल सोमवार को कार्यकर्ताओं के बीच सहज मुद्रा मे हर जगह प्रफुल्लित दिखे। अठेहा मे जिस कदर उमड़ी भीड़ ने राहुल को हाथोहाथ लिया। मंच से राहुल ने भाषण के आखिरी मे सबका धन्यवाद जताया तो चलते चलते विधायक मोना की तरफ मुड़े और बोले इज इज हायर बेलकम, थैंक्स मोना जी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे