शॉंति देवी की पुण्तिथि पर गरीबो, असहायों में वितरित हुआ कम्बल, विशिष्टजनों का हुआ सम्मान
मनीष ओझा
प्रतापगढ। नगर क्षेत्र के चिलबिला स्थित शांति भवन पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के संयोजन में "शांति देवी सामाजिक सद्भावना " समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता शांति देवी के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यापर्ण कर किया गया, तत्पश्चात शांति देवी विशेषांक पुस्तक का लोकार्पण हुआ। इस दौरान समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य के व्यक्तित्व व कृतित्व पर लिखित पुस्तक "धर्म सारथी रोशन लाल" का वितरण किया गया ।
इस मौके पर जनपद के लेखकों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, पत्रकारों तथा व्यवसाइयों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर चिलबिला के प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पांडे के निर्देशन में मां विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आए छात्र विवेक तथा ज्योति द्वितीय, ऋषभ सिंह तृतीय, आर्यन गुप्ता को शिल्डी से पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागी अलंकृता तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, तथा शुभम को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। तत्पश्चात साहित्य तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा, प्रमोद सिंह मुन्ना भैया, आनंद मोहन ओझा, डॉ रामानुज भ्रमर, राधे श्याम दीवाना, समाजसेवी श्री किशोर अग्रवाल, सत्यप्रकाश केडिया तथा सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह को शाल स्मृति चिन्ह तथा हरे पेड़ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल तथा 151 महिलाओं को शाल भेंट की गई । समारोह में हुए कंबल वितरण तथा सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद उप जिलाधिकारी सदर पंकज वर्मा ने कहा कि उसको स्मरण करना एक महान कार्य है । विशिष्ट लोगों का सम्मान तथा निराश्रितों में कमल तथा शाल का वितरण सचमुच धर्म है। उन्होंने कहा कि रोशन लाल के कार्यों का अनुकरण करना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि - साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य रत्न ने करते हुए कहा कि ईश्वर माता के रूप में धरती पर विद्यमान रहती है, ऐसी ईश्वर स्वरूपा मां का बंदन ईश्वर पूजा है । वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद सिंह मुन्ना भैया ने कहा कि हर व्यक्ति को रोशन लाल की तरह एक भाग पीड़ितों की सेवा में लगाना चाहिए। श्री किशोर अग्रवाल ने कहा कि रोशन लाल ने अपने अनुपम कारणों से जिले का गौरव बढ़ाया है। समारोह के आयोजक रोशन लाल उमरवैश्य ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी से आशीष की याचना की और कहा कि अब समाज को आसीन व्यक्तियों का संरक्षण करना होगा । समारोह का संचालन रामानुज पाल ने किया । इस मौके पर साहित्यकार प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम, राधे श्याम दीवाना, राज नारायण शुक्ल राजन ने मां पर काव्य पाठ करके खूब तालियां बटोरी । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जीत लाल उमरवैश्य, राकेश कनोजिया, देवेंद्र गुप्ता, पूनम गुप्ता, दिग्विजय नाथ पांडे, सभासद पूर्वी सुरेंद्र कुमार, पश्चिमी प्रदीप जायसवाल, अखिल नारायण सिंह, सुरेश चंद पांडे, कृष्ण मोहन गुप्ता, रामजी जयसवाल, संतोष कुमार, त्रिभुवन लाल,छेदीलाल, गोविंद, छोटे लाल सोनी, कृष्ण कुमार, किशन लाल, रामकेवल सैनी, राज नारायण पुष्प जीवी, शंकरलाल, विवेक यादव, राजेश सोनी, विशंभर नाथ पांडे आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ