सुनील उपाध्याय
बस्ती । सी.ओ.पी.डी. नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित आवास विकास कालोनी निवासिनी शांति देवी का कई अस्पतालों में इलाज होने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो परिजनो के लिए श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल आशा की किरण बन गया। परिजनों ने बताया कि उन्हें बस्ती के डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया था। वहां कई अस्पतालों में इलाज के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ। जिसके बाद वे काफी निराश हो गए। इस बीच किसी ने उन्हे श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल बस्ती का सुझाव दिया। उम्मीद के साथ वे बस्ती पहुंचे और यहां लाकर भर्ती करा दिए। एक दिन के इलाज से लाभ होने के बाद परिजन संतुष्ट हैं।
इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया की मरीज शांति देवी को अस्थमा, हाईब्लड प्रेशर, शुगर के साथ ही एक आंख में कैंसर जैसी बीमारी भी है। हम उनके स्वास्थ्य पर निगाह रखे हुए हैं। इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया कि जब महिला को हास्पिटल लाया गया था उस समय महिला सी.ओ.पी.डी. नामक बीमारी से पूरी तरह ग्रस्त थी। महिला को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। हमारी टीम के डा. बी. एल. कन्नौजिया, डा. असरार अहमद, डा. काजी, डा. अजीज आलम के साथ ही स्टाफ के शिवानंद शुक्ला, प्रदीप, अब्दुल, शशि मिश्रा, शिखा चौधरी, नंदिनी चौधरी ने मरीज को आइसीयू में भर्ती कर उसका इलाज करना शुरू कर दिया। जिससे अब उन्हें आराम है। हास्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने डाक्टरों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल का उद्देश्य जनता के लिए सस्ता व सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराना है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ