सुनील उपाध्याय
बस्ती । उपायुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बस्ती ने बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 में उद्योग/सेवा क्षेत्र की ईकाईयों की स्थापना हेतु बैंको के माध्यम से ऋण प्राप्त करने हेतु आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है। जिसमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को विशेष प्राथमिकता दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के चयन एंव साक्षात्कार हेतु दिनाॅक 18 जनवरी 2018 को प्रातः 11.00 बजे तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी बस्ती की अध्यक्षता में साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर चुके अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर साक्षात्कार में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्रातः करे। उक्त योजना में ऋण की अधिकतम सीमा उद्योग हेतु 25 लाख रू0 एवं सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रूपये निर्धारित है विस्तृत जानकारी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ