Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:पति चला रहा था सेक्स रैकेट पत्नी ने फोड़ा भांडा क्लिप से फंस सकते है कई रसूखदार चेहरे


सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी ।बस्ती जिले में सेक्स रैकेट चलाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। ये आरोप रैकेट चलाने वाले की पत्नी ने लगाया है। जिले के कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में आरोपी की पत्नी ने कहा कि उसके पति ने कई लड़कियों का जीवन बर्बाद कर दिया अब उसे भी उसी नरक में उतारने का जबरन प्रयास कर रहा था।
अब तक इस तरह की शिकायतें आम बात थी लेकिन पुख्ता सबूत नहीं मिलते थे। लेकिन इस बार ये मामला कुछ जुदा निकला जिसने गर्म गोश्त की मंडी में आग लगा दिया है। जो शहर के कई मोहल्लों में खुलेआम सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है पुलिस को सूचना जरूर मिलती थी पर इस पर कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं कर रही थी। इस बार आरोपी की पत्नी ही रैकेट के लिए खलनायिका निकली। महिला ने चल रहे सेक्स रैकेट के खिलाफ आवाज उठाई है। महिला ने अपने ही पति के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दिया है।  महिला ने पति पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।महिला ने बताया कि उसने इसलिए यह कदम उठाया ताकि अगर एक भी लड़की को इस नरक से बचा सकी तो ये एक बड़ा कार्य होगा। आरोपी मेरा पति जरूर है लेकिन वह गलत काम कर रहा है। वह भी एक आदमी है जिन लड़कियों को यह लोग इस धंधे में लाते हैं वह भी किसी की बहन बेटी होंगी। अगर कोई एक औरत यह कदम उठाए तो इस तरह की घटनाये आधी हो जाएंगी। इसके अलावा महिला ने दो दर्जन से ज्यादा आडियो क्लिप पुलिस को सौंपा है। जिसमें उस के पति और अन्य लोगों के बीच बातचीत है।  आडियो की बातचीत से पता चलता है की किस तरह से सेक्स रैकेट चल रहा है। आडियो क्लिप में कई लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। महिला का कहा है की इस से पहले एक बार पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने उस की तहरीर को उस के ही पति को सौंप दिया। जिससे इस पूरे मामले में कहीं न कहीं पुलिस सफेदपोशों को बचाना चाहती है। लेकिन एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कई सफेद पोशों के चेहरे का नकाब उतर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे