सुनील गिरी
हापुड। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को पक्का बाग से आरम्भ कर नारे लगाते हुऐ उपजिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्र विरोधी ब्यान देने पर पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला का पुतला फूका । जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला द्वारा राष्ट्रविरोधी ब्यान देकर देश भक्तो की आत्मा को ठेस पहुचायी है। इस कृत्य के लिये फारूक अब्दुल्ला पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज हो तथा सार्वजनिक रूप से समस्त देशवासियो से माफी मांगनी चाहिये । शिवराज त्यागी ने कहा की इस कृत्य की कडी से कडी निन्दा करनी चाहिये ऐसे राष्ट्रविरोधियो ब्यानो से समस्त देशवासी व भारतीय सैनिको का मनोबल टूूटता है। इसलिये हम फारूक अब्दुल्ला को सरेआम फांसी दी जाने की मांग करते है। अजय गौतम, मुकेष त्यागी, कविता बाना, रामौतार सैनी, सुमित त्यागी, नीलम शर्मा, मोनूखान, नरेन्द्र सिह, साहिल, दिवाकर, सतवीर प्रधान, श्रीकान्त, आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ