अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद में भी पड़ रही भीषण ठंडक को देखते हुए नगर पालिका बलरामपुर द्वारा नगर क्षेत्र के चार हजार जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए । इसके बावजूद भी काफी संख्या में गरीब असहाय कंबल पाने से वंचित रह गए । जिसको देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा ने और कंबल बांटने का निर्णय लिया तथा अपने निजी स्रोतों से 500 कंबल और मंगवाकर वितरित किया ।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि नगर क्षेत्र का कोई भी ऐसा व्यक्ति न छूटने पाए जिसे ठंड से बचने के लिए कंबल की आवश्यकता है । ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि हर गरीब मजलूम व बेसहारा लोगों को कंबल मिल जाए । उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा 4 हजार कंबल वितरित कराए गए जो गांधी आश्रम से खरीद किए गए थे । फिर भी सुबह उनके आवास पर बड़ी संख्या में ऐसे गरीब और असहाय लोगों पहुंचे जिन्हें कंबल नहीं मिल सका था । आवास पर जरूरतमंदों की भीड़ देखकर उन्होंने अपने निजी संसाधनों से पांच सौ कंबल और मंगवाए । मंगाए गए सभी कंबलों को गरीबों के बीच उन्होंने स्वयं वितरित किया । नगर पालिका अध्यक्ष के इस प्रयास का सभी वर्गों के लोगों द्वारा सराहना की जा रही है ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ