Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:पिता की मार की डर से सहमी दो बच्चीयों ने गन्ने के खेत मे गुज़ारे दो दिन,पुलिस की सक्रियता से बचीं अनजान खतरे से



खुर्शीद खान
कुड़वार, सुल्तानपुर।मित्र पुलिस की परिभाषा को कुड़वार पुलिस सही साबित करते हुए,घर से लापता हुई दो बच्चीयों को ना सिर्फ खोज लिया बल्कि दोनों को अनजान खतरे से भी बचा लिया।दो दिन पूर्व लापता हुई दो बच्चीयों के बारे में जैसे ही थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी को पता चला फौरन कार्यवाही करते हुए दोनों बच्चीयों को सकुशल बरामद भी कर लिया
आगे पढ़ें पूरा मामला
पिता की मार के डर से दो नाबालिक बच्चियां कुमारी रत्ना उम्र लगभग11 वर्ष व कुमारी रीमा उम्र लगभग 10वर्ष ग्राम अगईपुर शुकुलपुरवा थाना कुड़वार बीते 14 जनवरी को रात्रि लगभग 8 बजे पिता की डांट व मार से डरकर घर से लापता हो गई थीं। काफी खोजबीन के बाद जब बच्चियां बरामद नहीं हुई तो पिता जयपाल कोरी द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी को थानाध्यक्ष कुड़वार को सूचना दी इस सूचना पर थानाध्यक्ष कुड़वार द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 13/2018 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर खोजबीन शुरू कर दी  तथा इस बाबत 
एसओ ने फौरन उच्चाधिकारियों को दी सूचना
उच्चाधिकारियों को सूचना भी दे दिया, सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर श्यामदेव तत्काल कुड़वार पुलिस के साथ गांव में पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी। पांच घंटे की कड़ी खोजबीन के बाद ग्राम माधवपुर आचार्य में दोनों बच्चियां सकुशल बरामद हुई दोनों बच्चीयों ने बताया कि 2 दिन तक गन्ने के खेत में पिता के डर से छुपी थी,पिता बहुत मारते-पीटते हैं,जिस की वजह से ये कदम उठाया पुलिस की सक्रियता से दोनों बच्चियां सकुशल बरामद हुई है क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस की कार्यवाही की सराहना की जा रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे