Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:दो बाइक सवार आपस में भिड़े 3 घायल



अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर ।थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र मे आमने सामने की भिड़ंत में शिक्षा अनुदेशक सहित तीन बाईक सवार  घायल हो गये । गंभीर रूप से घायल अनुदेशक  को इलाज हेतु गोंडा रिफर किया गया है ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग  थाना रेहरा बाजार के सादुल्लाह नगर- रेहरा बाजार मार्ग पर अचलपुर के मजरे बढ़यी पुरवा के पास पंकज चतुर्वेदी  पुत्र मदूसूदन चतुर्वेदी निवासी रेहरा बाजार सादुल्लाह नगर की ओर जा रहे थे । सामने से दो बाईक सवार  सूडडू 18 वर्ष व एहसान 17 वर्ष निवासी अधीनपुर रेहरा बाजार आ रहे थे । दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई । जोरदार टक्कर होने से दोनों बाईक के परखचे उड़ गए । दुर्घटना में तीनों बाईक सवार घायल हो गए । ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस से तीनों को पी.एच.सी.रेहरा बाजार में इलाज हेतु भर्ती कराया ।  प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार डा.सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि पंकज चतुर्वेदी की स्थिति गंभीर है । प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिफर कर दिया गया । सुडडू व एहसान का इलाज जारी है । गंभीर रूप से घायल पंकज चतुर्वेदी उ.प्रा.वि.बूधीपुर में शिक्षा अनुदेशक हैं ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रेहरा बाजार  जे .के.टंडन ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में किसी पक्ष से कोई सूचना नहीं मिली है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे