Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शिक्षित पीढ़ी को मजबूत बनाने के लिये बेहतर शिक्षा के साथ शारीरिक स्फूर्ति आवश्यक:डीएम


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । शिक्षित पीढ़ी को मजबूत बनाने के लिये बेहतर शिक्षा के साथ शारीरिक स्फूर्ति से व्यक्तित्व का रचनात्मक निर्माण हुआ करता है। यह उद्गार जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल बालिकाओं के शारीरिक व मस्तिष्क विकास के लिये बहुत उपयोगी है। जिलाधिकारी ने बालिकाओं की विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति की सराहना करते हुये कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के भावावेश  अपने आप इस बात को प्रमाणित करता है कि विद्यालय की वार्डेन व शिक्षिकायें शिक्षा के ही क्षेत्र में नही बल्कि सांस्कृतिक क्षेत्र में भी मजबूत पकड़ रखती है। 
इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल की गति विधियों के माध्यम से छात्राओं में अपनी प्रतिभा उजागर करने के अवसर प्राप्त होते है। जीवन में नैतिक मूल्यों के सम्बर्धन तथा व्यक्तित्व के विकास में क्रीड़ा स्पर्धा का अपना विशेष महत्व है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी0एन0 सिंह ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत करते हुये कहा कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का शिक्षा के क्षेत्र में समय-समय पर हमेशा अपेक्षित सहयोग मिलता आया है और भविष्य में भी मिलता रहेगा इसकी मैं कामना करता हूॅ। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का सहयोग हम सबके लिये गर्व का विषय ही नही बल्कि हम सब में काम करने की भावना जागृत होती है। बी0एस0ए0 ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल-कूद हमारे जीवन के लिये आवश्यक ही नही बल्कि खेल कूद भावी पीढ़ी की सक्रियता एवं स्वास्थ्य हेतु परम आवश्यक है। इसके पूर्व जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किये। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक शंकर सुमन, खण्ड विकास अधिकारी शिवगढ़ सत्य प्रकाश जायसवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुधीर सिंह, सुशील कुमार सिंह, सुनील कुमार, रिजवान खान, प्राथमिक शिक्षक संघ सदर के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, सुदीप पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे