Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:उत्साह पूर्वक मनाया गया श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद जी का 130 वां जन्मोत्सव


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद जी का 130 वां जन्मोत्सव समारोह पूर्वक उत्साह और परम्परागत ढंग से मनाया गया। अग्रवाल  धर्मशाला रेलवे माल गोदाम में रविवार को प्रातः 5 बजे से वेद मांगलिक, ऊशा कीर्तन के साथ कीर्तन मण्डली ने नगरवासियों को जगाते हुये धार्मिक संदेश दिया। प्रातःकालीन विनती प्रार्थना, धर्मग्रन्थ पाठ के बाद श्री श्री ठाकुर जी की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बरदहिया चौराहा, बांसी रोड, पाण्डेय बाजार, नई बाजार, करूआ बाबा तिराहा आदि स्थानों से होते हुये पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां सतसंग का आयोजन हुआ। 
शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर भक्त गणों ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत करते हुये पूज्य गुरूदेव को नमन् किया। 
धर्मसभा को सम्बोधित करते हुये देवघर से आये प्रकाशचन्द्र झां, राधा कृष्ण लाल ऋत्विक,  ने पूज्य गुरूदेव को नमन् करते हुये कहा कि सत्य का पुजारी बनने पर ही जीवन का कल्याण होगा। ठाकुर जी के सिद्धान्त का पालन करने से जीवन में मधुरता आती है। बिना गुरू के जीवन में प्रकाश नहीं आता। 
मातृ सम्मेलन में श्रीमती तारा मां ने ठाकुर जी द्वारा लिखित ‘ नारी नीति’ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि आचरण, व्यवहार से हमारा घर आदर्श बन जाता है। माताओं पर परिवार और समाज निर्माण का सर्वाधिक दायित्व है। भजन गायक राही दादा के भक्ति गीतों पर लोग झूमते रहे। 
कार्यक्रम संयोजन में जमुना प्रसाद जायसवाल, डा. पी.के. गुप्ता, विश्वनाथ जायसवाल, शिव गोपाल, शान्तनु मुखर्जी, रवि पासवान, रमेश, कन्हैयालाल, हरि जायसवाल, विनोद अग्रहरि, प्रेमचन्द्र, जीऊत लाल, राम अग्रवाल, दीपक, सौरभ, दीपक गुप्ता, सतीश सिंघल, दिनेश, पंकज, मीना पासवान, मौसमी मुखर्जी, अनीता जायसवाल, उमा जायसवाल, उर्मिला जायसवाल, मंजू जायसवाल, नीलम जायसवाल आदि ने योगदान दिया। पाण्डेय बाजार चौराहे पर भक्तगणों ने शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में विकास बरनवाल, राजन ठाकुर, रमेश गुप्ता, सुचित्रा देवी, कपिल जायसवाल, अर्चना,  अजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, अतुल कन्नौजिया के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्तगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे