Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर :ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ शुरू


कुंवर जयेन्द्र प्रताप सिंह ने टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। बलरामपुर का खेलों के मामले में पूरे देश में गौरव बढ़ाने वाले महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया । उद्घाटन मैच मेजबान टीम सीडीए बलरामपुर व डोगरा रेजीमेंट फैजाबाद के बीच खेला गया । टूर्नामेंट का दूसरा मैच दिल्ली एलेवन दिल्ली के तथा स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी के बीच खेला गया पहले मैच में फैजाबाद वहीं दूसरे मैच में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की । टूर्नामेंट का उद्घाटन बलरामपुर राजपरिवार के राजकुमार जयेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया ।


                जानकारी के अनुसार महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट वर्ष 1938 मे बलरामपुर राज परिवार द्वारा शुरू कराया गया था जो लगातार बलरामपुर के एम एल के पीजी कॉलेज ग्राउंड में खेला जा रहा है । वर्ष 2012 में इस टूर्नामेंट को राष्ट्रीय दर्जा मिलने के बाद इसका महत्व इस जिले के लिए काफी बढ़ गया । टूर्नामेंट का आगाज आज सुबह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया । टूर्नामेंट का उद्घाटन बलरामपुर राजपरिवार के राजकुमार जयंत प्रताप सिंह ने किया । नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन निसा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किए छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । उद्घाटन मैच केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बलरामपुर तथा डोगरा रेजीमेंट फैजाबाद के बीच खेला गया । कड़े मुकाबले में पहले हाफ तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर सकी । दूसरे हाफ में फैजाबाद की टीम ने दो गोल किए तथा बलरामपुर की टीम केवल एक गोल ही कर सकी । डोगरा रेजीमेंट फैजाबाद की टीम 2-1 से विजई हुई । दूसरा मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी तथा दिल्ली एलेवन दिल्ली के बीच खेला गया । इस मैच के शुरू से ही दिल्ली की टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा और एक के बाद एक लगातार तीन गोल किए । जवाब में वाराणसी की टीम  कोई गोल नहीं कर सकी । दिल्ली एलेवन दिल्ली ने 3 - 0 से बड़ी जीत दर्ज कर अपने जीत का आगाज किया । जनपद बलरामपुर में ऑल इंडिया अस्तर तक आयोजित होने वाला यह एकमात्र खेल है और इस मैदान का पहचान भी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों से जुड़ा हुआ है । मेजर ध्यानचंद, के डी बाबू व अशोक कुमार जैसे अंतरराष्ट्रीय हाकी के दिग्गज खिलाड़ी इस मैदान पर अपना जौहर दिखा चुके हैं । बलरामपुर राजपरिवार द्वारा शुरू किया गया  हॉकी टूर्नामेंट का यह सिलसिला एमएलके पीजी कॉलेज प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से कराया जा रहा है । मैच देखने के लिए बलरामपुर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोग बड़ी संख्या में लगातार पहुंचते हैं । उद्घाटन के दौरान स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा रहा । कार्यक्रम में एम एल के महाविद्यालय सहित कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मंच का संचालन डॉ देवेंद्र चौहान द्वारा किया गया ।उद्घाटन के दौरान कालेज के प्राचार्य डॉ राम बक्स श्रीवास्तव आयोजन समिति के सचिव डॉ आर के पांडे, डॉ आर के सिंह, आजाद सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाबान अली, सफीक अहमद, भाजपा जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू, पूर्व सपा सरकार में राज्यमंत्री डॉ एस पी यादव, सपा जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व दर्शक तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे