सुलतानपुर। बसंत पंचमी के दिन सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने बच्चों को प्राकृतिक रंगो से परिचय कराते हुए बसन्तोत्सव का पर्व मनाया। माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षिका भूमिका तेजवानी, राखी महेश्वरी, प्रिया, एकता तिवारी, पूनम मिश्रा आदि ने प्राकृतिक दृश्यों, स्थानों का अवलोकन कराया। बच्चों में तेजस्वी मिश्र, अर्पणा, मारुत नंदन, जान्हवी, शौर्य, दिव्यांश, देवांश, प्रशिष, प्रांजल तथा अनन्या ने पीले लिवास में प्राकृतिक गीत पर लोगो का मन मोहा। माँ सरस्वती के जन्मोत्सव पर पूजा राय तथा चमेली करार ने सरस्वती गीत प्रस्तुत किया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ