गोपाल गिरि
लखीमपुर खीरी:जिले में आए दिन अपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहती है और हो भी क्यों ना अपराध को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट हंड्रेड डायल के दरोगा और सिपाही पुल लखीमपुर खीरी में मार्केटिंग करने में लगे हैं जिन पर लोगों की सुरक्षा का दायित्व है और इसी बात की तनख्वाह मिलती है वह अपनी इस तनख्वाह से संतुष्ट नहीं है और ड्यूटी के समय गाड़ी को किनारे खड़ी कर मार्केटिंग कंपनी आरसीएम के सेमिनार में व्यस्त हैं और साबुन तेल मंजन की बिक्री में लगे हुए हैं
वीडियो
पूरा मामला है लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र का
थाना मैलानी में तैनात UP 100 (2866) की टीम के प्रभारी देवीचरण त्रिपाठी , कॉन्स्टेबल राजेश गौतम नाममात्र के लिए सरकारी ड्यूटी कर रहे है और वर्दी के रौब में क्षेत्र के लोगों को RCM व्यवसाय करने पर मजबूर कर रहें हैं आज दिनाँक 21-1-2018 दिन रविवार को रेलवे ऑडिटोरियम में UP100 (2866) के सिपाही और प्रभारी नें RCM की मीटिंग में क्षेत्र के ग्राम प्रधान व मैलानी नगर के चेयरमैन पति देवेंद्र प्रताप और ग्रामीणों को बुलाकर RCM कंपनी के उत्पाद पाउडर तेल साबुन इत्यादि की बिक्री करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
वीडियो
और पता चला है कि उक्त टीम की ड्यूटी सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक हाईवे पर है।
लेकिन वर्दी के रौब में UP100(2866)की टीम RCM का व्यवसाय कर रही है उक्त UP100 की गाड़ी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रेलवे ऑडिटोरियम के बाहर खड़ी रही और इसके सिपाही व प्रभारी मीटिंग की व्यवस्था में लगे रहे जबकि उक्त गाड़ी को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हाइवे संख्या 25 पर होना चाहिये
वीडियो
डायल 100 (2866) आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि हंड्रेड डायल के सिपाहियों का मार्केटिंग सेमिनार करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अब उच्च अधिकारी पर कितनी गंभीरता से संज्ञान लेते हैं


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ