Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छोटे लोहिया के बताए मार्ग का अनुसरण ही उनके प्रति होगी सच्ची श्रद्धांजलि : राम सिंह


सपा कार्यालय पर मनाई गई "छोटे लोहिया "जी की पुण्यतिथि 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । प्रखर समाजवादी चिंतक स्व• जनेश्वर मिश्र "छोटे लोहिया "जी की पुण्यतिथि सपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल की अध्यक्षता व निर्वतमान महासचिव इरशाद सिद्दीकी के संचालन में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्व• जनेश्वर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव ने कहा कि स्व• जनेश्वर मिश्र सदैव समाजवाद की स्थापना हेतु संघर्ष करते रहे । सपा जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा कि समाजवाद की स्थापना हेतु छोटे लोहिया के बताए मार्ग का अनुसरण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील स्तर पर धरने का आयोजन किया जाएगा । श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं से सफल बनाने की अपील की । इस मौके पर सपा नेता संजय पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष इबरार जानिया, भैयाराम पटेल, जैनुल हसन, कटरा चेयरमैन के पति सिराजुल हक, शेर बहादुर यादव, पप्पू यादव, रमाशंकर यादव, मुन्ना पटेल, रामअचल वर्मा, पारसनाथ यादव, राजकुमार यादव, पप्पू यादव,  मुन्ना पटेल, टीपी यादव, मौलाना शमशेद, अभिषेक तिवारी, आशुतोष पांडे, रामकृष्ण मिश्र, कैलाश सिंह, जैकी खान, हरीश शुक्ला, अच्छन मामा,  गुलफाम, शशि शुक्ला, शकील अहमद, सद्दाम हुसैन, आमीर, अरशद, निसार अहमद, दिलशाद, राजेंद्र मोर्य  समेत आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे