अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौनाही थाना सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र असोगी पुर डेरामूसी सारंगा पुर सीबार बदौली बिसौली गांव तीन भेडियो के आतंक से गांवों में दहशत का महौल बना हुआ है विगत एक सप्ताह से उक्त भेडियो को क्षेत्र मे गन्ना काट रहे किसानों ने देखा।गुहार भी लगाई ।बावजूद इसके कोई भी विभागीय कर्मी अथवा अधिकारियो का इस ओर ध्यान नही दिया गया ।परिणाम स्वरूप डेरामूसी गांव मे एक बकरी पालक की बकरी को उठाने के बाद आज दोपहर सारंगा पुर मे एक बकरी को निशाना बनाया ।जिसे ले जाते हुए किसानों ने ग्राम प्रधान नर सिंह नरायण सिंह को सूचित करते हुए गुहार लगाई।गांव मे चरने गई अन्य बकरियां तो बच गई ।लेकिन उक्त बकरी को भेडियों के निवाले से नहीं बचाया जा सका।क्षेत्र के पवन गोस्वामी ने बताया कि शिकार हुई बकरी डेरामूसी गाव के दलित की थी ।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व डेरामूसी निवासी सत्तार की बकरी को इन्हीं भेडियो ने निशाना बनाया था ।जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई ।बावजूद बचाव के लिए कोई कार्य नहीं किया गया जिससे क्षेत्र मे आतंक का महौल बना हुआ है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ