सुनील गिरी
हापुड। पहल एक प्रयास संस्था द्वारा आवास विकास कालोनी मे सफाई अभियान चला कर लोगो को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। कॉलोनी मे बने पार्क की भी साफाई कर सौर्दयकरण कर दिवारो पर सुन्दर कलाकृतिया बनाई गई। संस्था के कार्यकर्ता पिछले कई सप्ताह से पार्क की साफ-सफाई मे लगे हुऐ है। संस्था के स्ंवय सेवको ने स्थानीय निवासीयो को स्वछता के प्रति व जैविक खाद बनाने के लिये भी जागरूक करने मे लगे है। इस सौर्दयकरण अभियान की कप्तान दीपीका वर्मा व समता शर्मा रही। इस मौके पर डीएनए टीम की संयोजक निधि वर्मा व जैविक खाद के लिये कार्य कर रही डा0 मुक्ता शर्मा, डा0 पराग शर्मा, राकेश कुमार, अजय त्यागी, विशाल शर्मा, आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ