सुनील गिरी
हापुड। सोमवार को ‘‘दर्द दिलो के‘‘ गाने का पोस्टर लांच किया गया। आधार शिला संस्था के अध्यक्ष विकास दयाल ने जानकारी देते हुऐ बताया की पूर्व मे प्रस्तुत गाना ‘‘ एक रास्ता‘‘ के बाद गाना तू है खुदा जिसके लिरिक्स ,कम्पोजर व सिगर ऐके वारी है जो आधार शिला संस्था के सदस्य भी है। जिसमे म्यूजिक दिया है के भारद्वाज है जो कि आगमी नवरात्रो मे रिलिज होगा उनके इस कदम पर आधार षिला संस्था के द्वारा रिलिजिग कवर सोग सात फरवरी को गाना दर्द दिलो के का कास्ट ऐके वारी मानसी भलौला म्यूजिक के भाद्वाज विडियो एडिटर अनिरूद्व कुमार होगे का पोस्टर लांच किया गया। इस अवसर पर डा0 योगेन्द्र गौतम, अरूण सिवाल, देवेन्द्र देव, डा0 मूलचन्द आजाद, रवि कुमार, संजीव कुमार पूजा वर्मा, नितिश आजाद, आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ