गोंडा : मनकापुर कस्बे के मध्य स्थित सहारा इण्डिया कार्यालय आये युवक की बाइक चोर लेकर फिर फरार हो गया जिसकी वीडियो फूटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी |
मंगलवार शाम मनकापुर थाना क्षेत्र के मछली बाजार निवासी गुलाब चन्द्र जयसवाल अपनी पैसन प्रो ( हीरो ) मोटर साईकिल से मनकापुर क़स्बा स्थित सहारा इण्डिया आफिस आये हुए थे और बाइक खडी करके सहारा कार्यालय में चले गए इस बीच एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए कुछ मिनट तक बाइक से टिका रहा उसके बाद बाइक को थोडा सा पीछे करते हुए स्टैंड के सहारे घुमा दिया और स्टार्ट करते चलता बना जिसकी वीडियो फूटेज सहारा कार्यालय के नीचे स्थित इलाहबाद बैंक के सीसी कैमरे में कैद हो गयी है |
आफिस कार्य से वापस लौटे गुलाब चन्द्र जयसवाल को जब अपनी बाइक नहीं मिली तो वह हक्का बक्का रह गया और मामले में मनकापुर पुलिस को लिखित सूचना दी है |
वीडियो
बताते चले कि बीते माह के ११ तारीख को इलाहबाद बैंक में अपने स्पलेन्डर बाइक से मनकापुर थाना क्षेत्र के मझरेती गाँव निवासी राम चन्द्र पुत्र गया प्रसाद रूपया जमा करने करने आये थे और कुछ समय उपरांत बैंक से बाहर निकले तो मौके पर बाइक न मिलने से हक्काबक्का रह गए और इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की जिसपर शाखा प्रबन्धक ने बैंक में लगे सीसी कैमरे का वीडियो फूटेज खंगाला तो चोर का वीडियो सामने आया जिसमे पीड़ित के पीछे पीछे नीला शर्त व पैंट पहने एक युवक आया और जैसे ही पीड़ित अपने बैंक कार्य के लिए लाइन में लगा पीछा करने वाला युवक बैंक से लौट कर बाइक पर सवार हो चलता बना था | मामले में जब क्राइम जंक्शन ने खबर लिखा और चोर की निशानदेही कर दी तब चोरी गयी बाइक मनकापुर थाना क्षेत्र के बन्दरहा गाँव स्थित रेलवे लाइन के समीप एक सागौन के बाग़ में नाटकीय ढंग से लावारिस स्थित में पायी गयी | जिसको लेकर पुलिस पर अटकले लगनी शुरू हो गयी है
पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान
बैंक के सीसी कैमरे में चोर का वीडियो होने के बाद भी २४ घंटे से ज्यादा बीत जाना पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है , ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि कही पुलिस और चोर मिले तो नहीं है जिससे चोर के गिरहबान पर हाथ डालने के लिए मनकापुर पुलिस हिम्मत नही जुटा पा रही है |
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश बेकार
बताते चले कि ११ दिसंबर में चोरी गयी बाइक को चुराने वाले का फोटो सहित खबर उच्चाधिकारियों को ट्विट्ट करने पर डीआईजी देवीपाटन मंडल के हवाले से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन मनकापुर पुलिस ने उस चोर को ग्रिफ्तार करने की दिलचस्पी नहीं दिखाई | जिससे जहाँ अधिकारियों के आदेश निर्देश बेकार साबित हुए वही बाइक चोर के हौशले बुलंद होना स्वाभाविक है |
वही कोतवाल ददन सिंह ने बताया कि कुछ भही लिख दीजिये
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ