गोंडा:-उत्तर प्रदेश के 68वे स्थापना दिवस के मौके पर माँ गायत्री इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग पैरामेडिकल साइंसेज व गायत्री इंटर कॉलेज चाँदनी चौक में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिमन्यू पटेल जिला पंचायत सदस्य टीकर रहे।मुख्य अतिथि श्री पटेल ने छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समय समय पर ऐसे खेलों का होना अतिआवश्यक है।बच्चों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका ऐसे ही आयोजनों के जरिए दिखाने को मिलता है।
प्रतियोगिता के पहले दिन रिले रेस लेमनरेस सैक रेस बैडमिंटन, वाटर फिलिंग,स्लो रेस, म्यूजिकल रेस, शॉट पुट, खो खो, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस,डिस्क थ्रौ हुआ।
इस मौके पर चेयरमैन डॉ विजय बहादुर सिंह , दुर्गा प्रसाद वर्मा प्रशासक डॉ नीरज सिंह डॉ अयूब,डॉ के एन पाण्डेय, डॉ एस के मिश्रा डॉ पीटर , डॉ अनिल मिश्रा,कोटे वर्मा,चंद्रभान सिंह रिंकू सिंह परमेस्वर यादव फार्मासिस्ट , डॉ मुरली साहनी ,रामजग सैनी, सोनू एवं नर्सिंग स्टाफ मुकेश कुशवाहा नीलेश त्यागी, पवन त्यागी, प्रिंस पटेल, अस्मिता सिंह सरोज सिंह रमेश चंद्र वर्मा एवं वरिष्ठ लिपिक जीतेन्द्र कुमार सिंह, लिपिक अजय सिंह, लिपिक विवेक सिंह विनय विजय कुमार गुप्ताराहुल सिंग, दीपक यादव आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ