अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र के खुर्दहा गॉव में आज क्षेत्रीय बिधायक ने नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद का लोकार्पण किया और सैकड़ो गरीब परिवार को कम्बल बितरित किया
मंगलवार को क्षेत्रीय बिधायक राम चन्दर यादव ने खुर्दहा गॉव ने चौदहवें बित्त मनरेगा व आंगनबाड़ी द्वारा 8 लाख छः हजार रुपये की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद का लोकार्पण किया और उसके बाद मंच के माध्यम से क्षेत्र के सीवन,खुर्दहा,पाल पुर,गनौली,बाजिद पुर,जखौली,सिठौली सहित गॉवों से चयनित 150 गरीब बिधवा व बिकलांग लोगो को कम्बल भी बितरण किया कम्बल पाने के बाद गरीबो के चेहरे खिल उठे सभा को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि यह प्रभु श्री राम की भूमि है यहा के बिकास के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ हर तरह से मदद देने को तैयार है और लोगो को विश्वास दिलाते हुए कहा कि रुदौली बिधान सभा को बिकास शील बिधान सभा बनाना चाहता हू को इस उसके बाद श्री यादव ने ग्राम प्रधान चन्दा देवी के द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में शामिल हुए
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राम भवन,जखौली ग्राम प्रधान राम प्रेस भाजपा नेता राजेश कुमार मिश्रा,हल्का लेखपाल राम बरन कानून गो राजकुमार दूबे रक्षाराम,डा.राम अवध, बाबा राम किशोर,पूर्व प्रधान राम सरन ऊर्फ गोली बाबा,मनोज कुमार अमरेश,जितेन्द्र तिवारी,राजकरन वर्मा,डा. रमेश वर्मा राम प्रताप,कल्लू राम रावत सहित मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ