Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:अधर में लटका कोटवा- सिपहिया सडक का निर्माण



अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद:जिम्मेदार व अधिकारी शायद इस सडक को बनाना ही भूल गये, लगभग एक वर्षो से सडक पर गिट्टी व रोडा डालकर काम को बंद कर दिया।मवई ब्लाक मुख्यालय को जाने वाली सडक का निर्माण आज भी नही पूरा हो पाया।पिछले एक वर्षो से सडक को खोदकर इस पर गिट्टी व रोडा डालकर काम बंद कर दिया तब से लेकर आज तक इसका निर्माण पूरा नही हो सका।इस मार्ग से लगभग सैकडो छोटे बडे वाहन व क्षेत्रवासियों का आवागमन बना रहता है, जिससे आवागमन में असुविधा का सामना करना पडता है।वाहन गिट्टियों में गिर कर खराब हो जाते है एवं राहगीर चोटिल हो जाते है।लगभग 1 किमी सडक पर रोडा डालकर अधिकारी सो रहे है।ऐसा लग रहा है कि इसको बनाना ही भूल गये।दैनिक यात्री बघेडी के संदीप यादव, सण्डवा के मास्टर आफताब, कोटवा के उदयराज यादव आदि लोगो का कहना है कि रोज इसी मार्ग से आना जाना लगा रहता है जिससे आवागमन में समस्या उत्पन्न होती है।सडक का निर्माण पूर्ण हो जाने से आवागमन में सुविधा होगी।इस बाबत कुछ अधिकारियों का कहना है कि सडक निर्माण में वन विभाग की जमीन पडती है, जिससे वन विभाग रोडा लगाए हुए है।जल्द मामला निपटाकर काम शुरू किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे