Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद: शोपीस बनकर रह गया सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद: विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा हलीमनगर में स्थित ए एन एम् सेन्टर व सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र महज़ शोपीस बनकर रह गया।यह सभी पूर्व में समाजवादी पार्टी सरकार में निर्माण कराया गया था।वह भी पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायाक श्री अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां के अथक प्रयास द्वारा बनवाया गया था।

इस सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र व ए एन एम् सेन्टर का निर्माण तीन से चार वर्ष पहले हुआ था।लेकिन इसमें न तो कोई नर्स और न कोई डॉक्टर कभी यहां उपस्थिति भी दर्ज नही कराई।इसमें तो विषैले जन्तुओं आवारा पशुओं का अड्डा बनकर रहगया।किसी भी अधिकारीयों की नजर मानो तो इसकी ओर पड़ती ही नही।जबकि सरकार इन सब को जनता की सहायता के लिए बनवाती है ताकि किसी को भी कोई कठिनाई का सामना करना पड़े।लगभग कई लाख रुपयों से बना ये ए एन एम् सेण्टर व सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र खण्डहर का रूप ले रहा है। यहाँ तो कभी सफाई हुई ही नही।इसके निकट निवास करने वाले लोग भैस बकरियों को बांधते है।तो कोई लकड़ी कंडो का अम्बार लगा रहे हैं।जहां पर बच्चो को पोष्टाहार दवाइयों का वितरण होना चाहिए वहां पर कूड़ा गन्दगी का ढेर लगाया जा रहा है।आखिर क्यू ?क्या अधिकारियों को इनपर नजर नही डालना चाहिए।यदि ग्रामसभाओं में इसकी आवश्यकता नही है तो इन सब का निर्माण न करावे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे