अखिलेश्वर तिवारी
विकासखंड सदर के ग्राम सभा शंकरपुर का किया निरीक्षण
बलरामपुर ।। योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बाद अफसर अब अपने कार्यालयों से बाहर निकल पड़े हैं और शीतकालीन भ्रमण के दौरान गांव गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण का प्रयास करने लगे हैं । देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त एसबीएस रंगाराव आज विकासखंड सदर के ग्राम सभा शंकरपुर में निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण में मिली तमाम खामियों पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई तथा योजनाओं के गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्यवन का सख्त निर्देश दिया ।
 |
चौपाल में सुनवाई करते मंडलायुक्त |
साथ ही चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी व उनके निराकरण का निर्देश भी दिया । मंडलायुक्त ने गांव के टूटी नालियां व खड़ंजा तथा अधूरे पड़े शौचालय देखकर उन्हें तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया वही राजस्व ग्राम शेरपुर के कार्यों को भी शेखपुरा कराने का निर्देश जारी किया उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया यदि गुणवत्तापूर्ण कार्य दिखाई नहीं दिए तो कड़ी कार्यवाही भी होगी गांव में चौपाल लगाने से पूर्व मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
 |
चौपाल में मौजूद ग्रामीण |
जानकारी के अनुसार मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसबीएस रंगाराव ने शीत कालीन भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बलरामपुर के ग्राम सभा शंकरपुर में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी । प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा, विकलांग व विधवा पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई व शिक्षा से संबंधित योजनाओं का जायजा लिया । उन्होंने गांव में जाकर डीएम राकेश कुमार मिश्र के साथ निर्माणाधीन प्रधान मंत्री आवासों का निरीक्षण किया । गांव में निर्मित नाली व खड़ंजे तथा शौचालय को भी देखा । अव्यवस्थित खड़ंजे व नालियों एवं टूटे जल निकासी की व्यवस्था को देखकर उन्होंने वीडियो तथा ग्राम पंचायत अधिकारी को फटकार लगाई और तत्काल उसके सुधार का निर्देश दिया । उन्होंने चौपाल में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और उनकी पुष्टि के लिए मौजूद ग्रामीणों से जानकारी भी ली । इस दौरान कई ग्रामीणों ने पेंशन आवास तथा गांव में सुविधाओं की शिकायत की जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुनः बैठक कर सभी समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया । मंडलायुक्त ने गांव में जाने से पूर्व कलेक्ट्रेट पहुंचकर वहां के विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण में मिली खामियों को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया । अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की ।
 |
चौपाल में स्वेटर वितरण |
चौपाल के दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के बच्चों को स्वेटर बितरण किया । मंडलायुक्त ने बताया कि ग्राम सभा के समग्र विकास हेतु समुचित निर्देश जारी कर दिए गए हैं । जो कुछ भी खामियां मिली हैं उनको तत्काल दूर करने का भी निर्देश दिया गया है । निरीक्षण के दौरान सीडिओ, डीडियो, डीपीआरओ, पीडी, एडी हेल्थ व बीएसए सहित कई विभागों के मंडल तथा जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ