Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :देवकली मार्ग पर जलजमाव की समस्या का मामला


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । ,सरोज चौराहा से  देवकली जाने वाली मार्ग पर  जलभराव व गड्ढा युक्त सड़क के चलते आवागमन की समस्या  को लेकर मोहल्लेवासियों ने मंगलवार को डीजीसी ग्रामसभा विवेक उपाध्याय व अधिवक्ता शिवेश शुक्ल  के साथ  जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र देते हुए प्रकरण को बताया!  उक्त जलभराव समस्या को जिलाधिकारी शंभू कुमार ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीएम सदर को जांच हेतु निर्देश दिया जिसपर मंगलवार को सांयकालीन लगभग तीन बजे देवकली ग्राम सभा में सडक पर हो रहे जलभराव समस्या का स्थल निरीक्षण को पहुंचे एसडीएम सदर पंकज वर्म,  पीडब्ल्यूडी के एई जेबी सिंह,जेई विनियमित क्षेत्र सुनील शुक्ला,व राजस्व कर्मियों के टीम के साथ निरीक्षण किया ! इस दौरान व्यायाम साले के पास बनी परंपरागत नाली को पाटने पर एतराज जताया ! और ईओ नगरपालिका को पीडब्लूडी द्वारा बनाई जा रही नाली की तत्काल सफाई का निर्देश देते हुए राजस्व  कर्मियों को संपूर्ण रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा !और इस दौरान एसडीएम ने कहा कि जलभराव की समस्या एक सप्ताह के भीतर हल हो जाना चाहिए। बता दे कि उक्त समस्या से लोगो के आवागमन में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे दिन प्रतिदिन में आक्रोश बढ रहा था ।उक्त समस्या को कई समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया किन्तु निजात न मिलने पर सीडीओ से भी समस्या की लोगो ने शिकायत की थी ।इसके बाबजूद समस्या का हल न होते देख मंगलवार को डीएम से शिकायत की गई और प्रकरण को विस्तृत बताया गया तो डीएम ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल फोन पर एसडीएम को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या से निजात लोगो को दीलाने का निर्देश जारी किया । जिस पहुचे एसडीएम सदर पंकज वर्मा ने टीम संग स्थलीय निरिक्षण किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे