जयसिंहपुर,सुल्तानपुर।कोतवाली क्षेत्र के बाँदा-टाण्डा हाईवे पर आचार्य चाणक्य पीजी कालेज के पास सेमरी बाजार बाई पास से आ रहे मोटरसाइकिल सवार बाई पास बन्द किये रोड पर डाली गई मिट्टी से टकराकर दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक कि पहचान मनीराम पुत्र टंक्कू निषाद 45 वर्ष निवासी रामनाथपुर जयसिंहपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई है।दोनों लोग मोटरसाइकिल से सेमरी बाई पास पकड़कर अपने घर रामनाथपुर जा रहे थे।बाइक सवार को पता नही था कि आगे रोड पर मिट्टी डालकर बाई पास बन्द किया गया है।तेज रफ्तार होने के कारण वो रोड पर डाली गई मिट्टी से टकरा गए। सूचना पर पहुची सेमरी पुलिस चौकी की पुलिस व डायल 100 ने घायलों को इलाज के जिला चिकित्सालय भेजा।
फ़ोटो: घायल बाइक सवार मनीराम
दुर्घटना ज़ोन बना सेमरी बाईपास
सेमरी बाई पास का काम काफी दिनों से अधूरा पड़ा हुआ है जिससे आये दिन कोई न कोई घटनाएं हो रही है ।जिम्मेदार कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारी सेमरी बाई पास की समस्या को नजरअंदाज कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ