खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर अमित वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,बाइक चोरी कर बेचने वाले गिरोह को सात बाइक समेत किया गिरफ्तार।
आगे पढ़ें पूरी खबर
क्षेत्राधिकारी नगर श्याम देव व नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उनके सहयोगी चौकी इंचार्ज निराला नगर एनबी सिंह तथा उनके सहयोगी को बीती रात लगभग दो बजे मुखबिरों से सूचना मिली चुनहा नाले के पुल के पास चोरी की बाइक को चोर बेचने के लिए बड़े वाहन से कही ले जाने के फिराक में है।सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुच गई।पुलिस ने मौके से सात बाइक समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया बाकीे आरोपी अंधरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये।
प्रेसवार्ता करते सीओ सिटी श्याम देव
गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार सरोज निवासी लखीपुर जनपद प्रतापगढ़ व प्रदीप तिवारी निवासी कवारपुर जनपद सुल्तानपुर ने पुलिस की पूछताछ में बताया बीते बीस जनवरी को गिरफ्तार अभियुक्त सूरजभान तिवारी व बुद्धिराम हमारे ग्रुप के सदस्य है।हम लोग बाइक को चोरी कर अलग-अलग जगहों पर बेच देते थे।गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ