अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:थाना मवई अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग मवई चौराहा पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार हुआ गम्भीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ की तरफ से फ़ैज़ाबाद की तरफ उल्टी साइट से आ रहा ट्रक मवई चैराहे के पास बैंक ऑफ इंडिया के सामने मोटरसाइकिल सवार घनश्याम पुत्र बिंदर निवासी दुल्लापुर को ट्रक की पिछली पहिया के नीचे आ जाने से काफी गम्भीर चोटें आई है।लोगों द्वारा फौरन सूचना डायल 100 को और मवई थाने में दी गई।सूचना पाते ही मौके पर अपने साथियों के साथ एस०आई० अखिलेश पांडेय व डायल 100 पहुँची।घायल की हालत नाज़ुक देखते हुए अम्बुलेंस का इंतेज़ार न करके फौरन डायल 100 ने अपनी गाड़ी से मवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां पर डॉ0 ने हालात नाज़ुक होते देख ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया। ड्राइवर व कंडक्टर मौक़ा पाकर घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ