अखिलेश्वर तिवारी
गाजे बाजे के साथ किया गया माँ सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन
बलरामपुर ।। जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल परिसर में चार दिवसीय सरस्वती पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया । महोत्सव का शुभारंभ 22 जनवरी को मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ जिसका समापन 25 फरवरी को प्रतिमा विसर्जन के साथ किया गया । महोत्सव के तीसरे दिन 24 जनवरी को सायंकाल विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 2000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । चौथे दिन 25 जनवरी को मां सरस्वती के पूजन के उपरांत प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से राप्ती नदी पर किया गया । विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । कार्यक्रम का शुभारंभ बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष नरेश कुमार खेतान द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम का समापन विधायक सदर पलटू राम ने किया ।
![]() |
जानकारी के अनुसार विगत कई वर्षों से बलरामपुर चीनी मिल के ट्राली यार्ड कॉलोनी में माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन करने का परंपरा चलता आ रहा है । प्रत्येक वर्ष कार्यक्रमों को और बेहतर करने का प्रयास आयोजकों द्वारा लगातार किया जा रहा है । आयोजक मंडल के सदस्य बैरिस्टर सिंह ने बताया कि सरस्वती पूजन महोत्सव में मिल परिवार के सभी सदस्यों की भागीदारी रहती है । इस वर्ष भी चीनी मिल, केमिकल डिवीजन व पावर डिवीजन के सभी अधिकारी व कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला जिसके चलते कार्यक्रम में काफी भव्यता आई । 22 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन मिल के अधिशाषी अध्यक्ष एन के खेतान द्वारा मूर्ति स्थापना के बाद शुभारंभ कराया गया । 23 जनवरी मंगलवार को सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन आयोजित हुआ । 24 जनवरी को हवन व दीप यज्ञ के उपरांत सायंकाल विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । जिसमें महिला पुरुष तथा बच्चे शामिल थे ।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि विधायक सदर पलटू राम ने किया । विधायक के साथ मिल के अधिशाषी अध्यक्ष एन के खेतान, जीएम लीगल एंड पर्सनल राजीव अग्रवाल, जीएम टेक्निकल राजीव त्यागी, एजीएम फाइनेंस भुवनेश्वर कुमार ठाकुर, जीएम केमिकल डिवीज़न दिलीप यादव, मैनेजर स्टोर भूपेंद्र सिंह, एलडब्लूओ शशि प्रकाश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन में बृज भूषण शर्मा, मारकंडे चौबे, अशोक कुमार, प्रेम प्रकाश पांडे, उमाकांत कुंड, प्रशांत नंदी, समीर सिंह, श्रीमती चेतना कुंड, मीरा झा, रेखा पांडे, शशि त्रिपाठी व सुनीता सहित मिल के तमाम कर्मचारियों व उनके परिवार जनों का सराहनीय सहयोग रहा ।
![]() |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ