Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ करेगा विधानसभा का घेराव


सुनील उपाध्याय 
बस्ती । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर हजारों सफाईकर्मी एक फरवरी को विधानसभा का घेराव करने लखनऊ जायेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संगठन के पदाधिकारियों ने सल्टौवा, गौर, सांऊंघाट तथा हरैया विकास खण्ड के सफाईकर्मियों से संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। सफाईकर्मी पे ग्रेड 1900 किये जाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किये जाने व पदनाम बदले जाने की मांगों को लेकर आन्दोलित हैं। मागों को लेकर संगठन ने निर्णायक संघर्ष का ऐलान किया है।

जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने बताया कि सल्टौवा, गौर, सांऊंघाट तथा हरैया के सफाईकर्मियों ने लखनऊ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हुंकार भरी है। इससे बनकटी और बस्ती सदर की तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी 14 ब्लाकों के सफाईकर्मी एक साथ लखनऊ कूच करेंगे। जिला मंत्री सुग्रीव भारती, घनश्याम शुक्ल, मनसाराम चौधरी, मनोज भारती, रामबहादुर, राजेश कुमार, भरतराम, गंगाराम यादव, जयप्रकाश, सुरेन्द्र कुमार, बुधईराम, मो. कलीम, बजरंगी, रामबहादुर, जंगबहादुर, प्रदीप कुमार, लालजी निषाद, फूलचन्द्र राजभर, दिनेश श्रीवास्तव, रामसिंह, रामबहादुर, सतीश चन्द्र, बृजेश पाण्डेय, चन्द्रिका प्रसाद, बसंत कुमार का संपर्क अभियान लगातार जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे