Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:जातीय हिंसा के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा के आवाहन पर सड़क पर उतरे लोग


अलीम खान 
अमेठी में आज भीमा कोरेगांव पुणे महाराष्ट्र की 1 जनवरी 2018 में हुए जातीय दंगे के विरोध में आज भारत मुक्ति मोर्चा और आफ़ सूट संगठनों ने माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार को 6सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी अमेठी श्रीमती शकुंतला गौतम को सौंपा । जिसमें उन्होंने मिलिंद एकबोटे मनोहर उर्फ संम्भाजी भिंडे और आनंद दबे पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण कानून 1989 के अनुसार मुकदमा दर्ज किए जाने और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाने और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाने और शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीके से उपरोक्त घटना का निषेध करने के लिए महाराष्ट्र में शामिल लोगों पर सरकार एवं प्रशासन के द्वारा दाखिल किए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं कांबिंग ऑपरेशन के तहत पुलिस और महाराष्ट्र सरकार द्वारा गिरफ्तार किए गए बेगुनाह युवाओं को रिहा किया जाए उन पर लगे मुकदमों को वापस लिया जाए ।बहुजन समाज के बौद्ध एवं  मराठा समाज में अखबार और मीडिया के द्वारा विवाद खड़ा करने वालों पर कार्यवाही की जाए । इसमें पीड़ित एवं अन्याय ग्रस्त लोगों की शिकायत पत्र पर पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं किया जा रहा है ।इनका उनकी फसाद करने वालों को संरक्षण देकर जातीय तनाव निर्माण करने तथा प्रसार करने वालों को सजा दिलाई जाए ।राज्यमें  शासन में पुलिस के विरोध में कार्यवाही की जाए । जिला अध्यक्ष संतोष मौर्य मंडल प्रभारी शिवकुमार विश्वकर्मा जग प्रसाद भारत मुक्ति मोर्चा उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद हरिश्चंद्र राज यादव आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे