Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:मनकापुर मे अलग अलग तीन स्थानों पर बटे स्वेटर


गोण्डा।ठंड के मौसम में अति कुपोषित व पोषित छोटे-छोटे बच्चो को जनसहयोग से स्वेटर वितरित करना पुण्य का कार्य है।
    उक्त विचार गुरुवार को मनकापुर विकासखंड के मऊ गाँव में आगनवांडी केन्द्र पर आयोजित स्वेटर वितिरित करने पूर्व सीडीपीओ धमेंन्द्र गौतम ने मौजूद लोगो से कही। उन्होने कहा कि आंगनवाडी केन्द्रो पर छोटे-छोटे बच्चो व गर्भवती महिलाओ के सेहत का ध्यान रखा जाता है और साथ में बच्चो को प्री रेजूकेशन भी दिया जाता है। महिलाओ को जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य सम्बधी जानकारियां समय पर दी जाती है। श्री गौतम ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओ के अन्तर्गत आयरन की गोली, टीकाकरण आदि के बारे में मुख्यसेविकाओ द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग तहसील मुख्यालय या विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रो पर स्वेटर, खिलौना, जूता-मोजा सहयोग राशि जितना सामर्थ हो सहयोग करे। जिससे लोगो को निः शुल्क वितरित किया जा सके। इससे आप लोग पुण्य के भागेदारी होगे। इसी क्रम में ग्रामप्रधान अवधेश उपाध्याय ने कहा कि जन सहयोग से स्वेटर वितरण एक अच्छी पहल है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है।उन्होने मौजूद लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी महिंलाऎ अपने-अपने छोटे-छोटे बच्पो को केन्द्र पर भेजे जिससे बच्चेा को बोलने व सीखने का मौका मिले।
    गुरूवार को ग्राम समरूजनकपुर में भी स्वेटर वितरित किया गया। दोनो जगहो पर अतिकुपोषित व पोषित तीस बच्चो को स्वेटर वितरित किया गया।इस मौके पर मुख्य सेविका नीलम वर्मा, निशी द्विवेदी, रुचि आदि लोग मौजूद रही। वही दूसरी तरफ कस्बें में स्थित डीपी इंटर कालेज के प्रबन्धक अतुल कुमार सिंह उर्फ छोटे भैय्या ने विद्यालय में अघ्ययनरत छात्र-छात्राओ को दो सौ स्वेटर वितरित किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे