शहनवाज
लखीमपुर खीरी:लखीमपुर खीरी मे एम्बुलंस ड्ाइवर की लापरवाही के चलते लोगो की जान बचाने वाली एंबुलेंस मौत का सबब बन गई परशुता को सी एच सी से ले जा रही आनियन्तित एम्बुलेंस ने सड.क किनारे खडे सवारी का इंतजार कर रहे आधा दजर्न लोगो को रौंद दिया जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर घायलो को जिला अस्पताल पहुचाँया गया जहाँ उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है
लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर बबौना मोड़ के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे एम्बुलेंस 102 ने सड़क किनारे बस के इंतजार में बैठी युवती को रौदा मौके पर ही मौत, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताते है कि मितौली सीएचसी की 102 एम्बुलेंस प्रसूताओं को छोड़कर वापस आ रही थी तभी बबौना गाँव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे बैठी युवती व उसके परिजनों को रौंद दिया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती के शव को जिला मुख्यालय भिजवा दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ