गोंडा : मनकापुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में ३५ वर्षीय युवक का लगभग दो दिन पुराना शव संदिग्ध प्रस्थितियो में मिलने से सनसनी फ़ैल गयी , ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है | घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके का जायजा लिया |
गुरुवार को थाना क्षेत्र के भिटौरा गाँव के मजरे चिरैया में कमलेश कुमार शर्मा (३५) वर्षीय पुत्र झिनकऊ शर्मा का शव फूस के मकान में संदिग्ध परिस्थियों में मिलने की सुचना ग्रामीणों ने डायल १०० व स्थानीय पुलिस को दी , सूचना पाकर घंटो बाद पहुची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया |
![]() |
रोते विलखते परिजन |
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की पत्नी संजू शर्मा बीते १३ दिन पूर्व अपने मायके जनपद फैजाबाद के दर्शन नगर चली गयी थी और जब तेरह दिन बाद गुरुवार को वापस ससुराल आई तो घर का दरवाजा खोला तो पति को मृत पाया और रोने चिल्लाने लगी जिससे आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और घटना की सूचना मनकापुर पुलिस व डायल १०० को दिया |
कमलेश की मौत से तीन मासूम पुत्र कृष्णा १३ वर्ष , पुत्री गुंजा १० वर्ष और पुत्र सुमित ६ वर्ष के सर से पिता का साया उठ गया |
वही ग्रामीणों की आशंका है कि मृतक कमलेश दो दिन पूर्व से गाँव के ही एक व्यक्ति के साथ गायब था इस लिए कमलेश की हत्या जताई जा रही है कि कमलेश की हत्या कर शव को खाली पड़े उसी के फूस के मकान में लाकर फेंक दिया गया होगा नहीं तो कमलेश को कोई ऐसी दिक्कत होती तो कम से कम गाँव के सभी लोग न सही आसपास के पड़ोसियों को उसके दर्द व पीड़ा की आवाज जरुर सुनाई पड़ती | मृतक कमलेश गरीब तबके का आदमी था बढईगीरी के बदौलत अपना जीविकोपार्जन करता था और एक बीघा खेती को गिरवी रखा था
वही घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद व कोतवाल ददन सिंह मय फ़ोर्स पहुच कर घटना स्थल का जायजा लिया |
वही कोतवाल ददन सिंह ने बताया कि मृतका के पत्नी संजू ने फौरी सूचना दी है पीएम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ