लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल को भारत के लिये अत्यन्त खतरनाक करार दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि भारत का आर्थिक साम्राज्य दुनिया के विकासशील देशों मे सबसे सशक्त माना जाता था लेकिन पूंजीपरस्त नीतियों के चलते यह तहस नहस हो गया। उन्होनें कहा कि नोटबंदी के कारण दुनिया मे पूंजीनिवेश करने वाले शक्ति सम्पन्न पूंजीनिवेशकों मे भारत की व्यापारिक साख व विश्वास दोनों घट गया है। कांग्रेस सांसद ने लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता मे मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि केंद्र की आत्मघाती आर्थिक नीतियों के चलते छः लाख से अधिक लघु व मध्यम उद्योग धंधे बंद हो गये। आगे भी निवेशकों के लघु एवं मध्यम उद्योग लगाने की हिम्मत नहीं होने से देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी रहेगी। श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार जमाकर्ताओं पर आये दिन टैक्स व कर के नये नये हथकण्डे अपना रही है। जिससे ईमानदार जमाकर्ताओं का धन बैंकों मे काटा जा रहा है। उन्होनें कहा कि छोटे निवेशकों को समाप्त करके मुट्ठी भर अडानी व अंबानी जैसे चुनिंदा पूंजीपतियों के हाथ मे देश की अर्थव्यवस्था सौंप दी गई है जो लोकतांत्रिक देश के लिये किसी भी दिशा से अच्छा नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। श्री तिवारी ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुये कहा कि आज प्रदेश का किसान लागत का लाभकारी व उचित मूल्य न पाने के कारण मौत को गले लगा रहा है। उन्होनें प्रदेश मे भारी तादात मे घूम रहे आवारा पशुओं को भी किसानों के लिये अभिशाप बताया। कहा कि किसान रात भर जागकर खेतो मे अपनी फसल की रखवाली करते है और उनकी परेशानी के बाद भी प्रदेश सरकार आवारा पशुओं के संरक्षण के लिये आश्रय स्थल नहीं बनवा सकी। पत्रकार वार्ता मे श्री तिवारी ने मोदी पर तंज कसते हुये कहा कि चार साल बाद भी अच्छे दिन की शुरूआत नहीं हो सकी। आठ करोड नौजवानों को नौकरी नहीं मिली, मंहगाई सातवें आसमान पर पहुंच रही है। श्री तिवारी ने कहा कि आगामी लोक सभा मे देश की जनता मोदी सरकार को करारा जबाब देते हुये शर्मनाक पराजय देकर भाजपा से बदला चुकायेगी।
एक दिवसीय दौरे पर आयेगीं विधायक मोना
रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर निर्वाचन क्षेत्र आयेगी। पूर्वान्ह ग्यारह बजे वह शुकुलपुर स्थित निर्मला बृजेन्द्र शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव मे शामिल होगीं। अपरान्ह तीन बजे वह पुरवारा कटरा दुग्धा स्थित एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव मे बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहेगीं। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ