लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के पूरे पौलहा निवासी अंकेश कुमार तिवारी का आरोप है कि गुरूवार को सुबह वह बाबूगंज से सवारी लेकर लालगंज आ रहा था। इस दौरान पीछे से सौ नंबर पुलिस की गाड़ी आ गयी। आगे जगह नहीं होने के कारण वह टेम्पों साइड मे नही कर सका। कुछ दूर चलकर उसने टेम्पो किनारे खड़ी कर दी तो सौ नंबर पुलिस जीप पर बैठे पुलिसकर्मी ओवरटेक कर गाड़ी से उतर गये और उसको गालियां देते हुये जमकर मारापीटा। आरोप है कि पिटाई के बाद पुलिसकर्मी उसकी जेब मे रखा छः सौ रूपया निकाल लिया और शिकायत करने पर फर्जी मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी। पीड़ित टेम्पो चालक ने सीओ व प्रभारी कोतवाल को तहरीर देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ