सुनील उपाध्याय
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमाकान्त पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गौर विकास खण्ड के अपने पैतृक गांव ढोढ़री में पं. रामचन्द्र सेवा संस्थान की ओर से चयनित लगभग दो हजार गरीबों में कम्बल का वितरण किया।
कहा कि गरीबी का मूल कारण अधिकांश लोग इससे लड़ना नहीं चाहते। समाज के समृद्ध लोग यदि गरीबों को रोजी रोजगार का अवसर उपलब्ध कराये तो इस समस्या से स्थायी रूप से मुक्ति मिल सकती है। केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार स्वरोजगार को बढावा देने, कृषि पर केन्द्रित आय बढाने के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें चला रही है।
कम्बल वितरण के समय रमाकान्त पाण्डेय के साथ श्रीमती कृष्णालली, शशिकान्त पाण्डेय, आनन्द, देवमणि, डा. सन्त कुमार, मुन्ना शुक्ल, अतुल सिंह, ओम प्रकाश, राजमणि चौधरी, राम प्रताप शुक्ल, डा. चन्द्र प्रकाश, विदू यादव, चन्द्रशेखर मौर्य, मनोज सिंह, अवनीश तिवारी, राहुल तिवारी, बालकेश आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ