सुनील गिरी
बस्ती । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरूवार को सबको मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रति सचेत किया और मतदाताओं के एक एक मत का महत्व समझाया।
विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को सामूहिक रुप से शपथ दिलाते हुए बीएसए ने कहा कि हर एक वोट अमूल्य होता हैं इसलिए स्वयं एवं अन्य जनों को भी अपने-अपने मत के प्रति जागरूक करें ।
कार्यक्रम में जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, जिला समन्वयक रामचंद्र यादव,ब्लाक व्यायाम शिक्षक अरविंद यादव, संतोष गुप्ता, आशा त्रिपाठी, अकरम हुसैन,मोहम्मद अतहर, राम सबल सिंह, विमल त्रिपाठी, ओबैदुल्लाह शाह, राम कृष्ण मौर्य, संतोष सिंह, श्याम नारायण, मोहम्मद आलम, दिनेश तिवारी, महेंद्र, अजय शुक्ला, गोरखनाथ, राम शंकर तिवारी, जगदीश आदि शामिल रहे।
विद्यालय परिसर में चला सघन स्वच्छता अभियान, दिलाया शपथ
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीमती मूलराजी देवी कन्या इण्टर कालेज जोगिया में विद्यालय परिसर में सघन स्वच्छता अभियान चलाकर छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाया गया।
प्रधानाचार्य उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता में ज्ञान का वास होता है, छात्रों को चाहिये कि वे अपने घर, आस-पास ऐसे अभियान चलाये और विद्यालय को भी स्वच्छ रखने में योगदान करें।
कार्यक्रम में त्रिपुरेश तिवारी, अजय कुमार श्रीवास्तव, जगन्नाथ चौधरी, नीतू सिंह, खुशबू पाण्डेय, विद्या पाण्डेय, शर्मिला सिंह, कुलदीप कुमार, अमित वर्मा, अमन पाण्डेय, सलमान खान, मो. मुस्तफा आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ