लखनऊ:घर बेचकर किया था बेटी का ब्याह, बाइक न मिलने पर दहेज लोभियों ने घर से भगाया
Unknownजनवरी 18, 20180
खुर्शीद खान
लखनऊ। घर बेचकर बेटी का ब्याह किया लेकिन दहेज लोभियों ने बाइक की मांग करते हुए उसे मारपीट कर ससुराल से भगा दिया। पीड़ित परिवार ने मलिहाबाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पड़ताल कर रही है।
आगे पढ़ें पूरा मामला
मलिहाबाद के रहीमाबाद जिन्दौर मजरा शेर नगर निवासी शिव कुमार ने करीब दो साल पहले बेटी रूबी की शादी उन्नाव के औरास गुडवा के रजेपाल के साथ तय की थी।दहेज की मांग पूरी करने के लिए शिव कुमार ने अपना मकान बेच दिया और बेटी की शादी कर दी।रूबी के मुताबिक शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चलता रहा।कुछ महीने पहले रजेपाल ने बाइक की मांग पूरी करने को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।इस पर रूबी ने उसे कई बार समझाया कि उसके पिता ने शादी के लिए मकान बेच दिया और खुद एक झोपड़ी में रह रहे है।वह बाइक नहीं दे सकेंगे। इस बात को लेकर रजेपाल उसकी पिटाई करता था।मंगलवार रात रजेपाल और उसकी मां ने रूबी की पिटाई करके घर से बाहर कर दिया।वह काफी मिन्नतें करती रही लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।किसी तरह से वह अपने घर पहुंची और पिता को आपबीती सुनाई।पुलिस ने रूबी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ