शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश स्वर्गीय राम चंद्र पांडे के आकस्मिक निधन पर जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के कार्यालय पर अधिवक्ताओं की अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ला की अध्यक्षता व जय प्रकाश मिश्र के संचालन में शोक सभा का आयोजन किया गया । अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन व्रत रखकर शोक व्यक्त किया तथा न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव जिला जज, अपर जिलाधिकारी को सौंपा । इसके उपरान्त न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं की संयुक्त शोकसभा दीवानी सभागार में 3:30 बजे हुई । बैठक में 2 मिनट का मौन रखा गया संयुक्त शोक सभा में अपर जिला जज रामेश्वर, अपर जिला जज नवनीत कुमार, सी०जे०एम पवन कुमार, सिविल जज जुडिशल मीनाक्षी सिन्हा, सिविल जज सी०डी विकास वर्मा, जूनियर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ला, महामंत्री जेपी मिश्र, वकील परिषद अध्यक्ष राम प्रसाद तिवारी, मंत्री नागेंद्र शुक्ला, जिला बार अध्यक्ष जवाहर लाल द्विवेदी, महामंत्री भूपेंद्र सिंह, सुशील कुमार पांडेय, उमेश चंद्र शुक्ला, नीरज कुमार राय, रविंद्र कुमार मिश्र, दीपक कुमार मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुज कुमार श्रीवास्तव, विद्यासागर शुक्ला आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे । वही दूसरी ओर ब्रह्मदेव समाज द्वारा आयोजित शोक सभा में अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश स्वर्गीय राम चंद्र पांडे के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई । इस मौके पर अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण तिवारी, मीडिया प्रभारी शिवेश शुक्ल, परमानन्द मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, प्रदीप पाण्डेय, सुरेश चन्द्र मिश्र, लक्ष्मी कान्त समेत आदि रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ