Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :समाज के सभी वर्गों को जागृत करना परम उद्देश्य : अनिल


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । विश्व हिंदू महासंघ द्वारा समरसता भोज का आयोजन सदर बाजार स्थित नगर कार्यालय में संजय मौर्य  के आयोजन में संपन्न हुआ । अध्यक्षता प्रदेश मीडिया प्रभारी/ जिला अध्यक्ष अनिल पांडे (विद्यार्थी) ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सदर विधायक /नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह रहे।अनिल पांडे ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को जागृत करना एवं गरीब पिछड़े वर्गों के घरों तक पहुंचना हमारा परम उद्देश्य है । यह कार्य निरंतर गोरखपुर के पीठ द्वारा होता रहा है । परम पूज्य महंत अवैधनाथ द्वारा प्रारंभ किया गया कार्य महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा रहा है । मुख्य अतिथि प्रताप सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ एक ऐसा संगठन है जिसमें सभी वर्गों को एक साथ जोड़ कर चल सकते हैं संगठन और आगे बढ़े इसके अंतर्गत हमसे जो भी सहयोग होगा हम संगठन के प्रति सदैव तत्पर रहेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज सिंह ने कहां की रवि दास, कबीर दास समकालीन संत थे। फिर भी इतिहासकरो ने दुर्भाग्यवश संत रविदास को यह सम्मान नहीं दिया जिसके वह वास्तव में अधिकारी थे ।इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारे मुख्यमंत्री ने काशी में जाकर संत रविदास जयंती को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रतिष्ठा दी। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी अम्बिका कान्त राय ने विहिम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । इस मौके पर शेष नारायण दुबे, आशीष त्रिपाठी, विनीत शुक्ल, उजागर सिंह ,राजपाल ,सर्वेश शुक्ला ,शिवम सिंह ,शुभम सिंह ,रामदेव तिवारी, बबलू सिंह ,विवेक शुक्ला ,ओमप्रकाश कोरी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे