कुलभूषण शुक्ल
लालगंज / प्रतापगढ़। किराने की दुकान पर घरेलू सामान खरीदने गये युवक की दुकानदार से किसी बात को लेकर हुई कहा-सुनी के बाद दो पक्षों मे जमकर मारपीट का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कौशिल्यापुर चकवा गांव निवासी शिवकुमार विश्वकर्मा का भतीजा ज्ञानी विश्वकर्मा रानीगंज कैथोला बाजार स्थित तीरथ केसरवानी के किराने की दुकान पर सामान खरीदने गया था।दुकान पर उसका पुत्र ओम प्रकाश केसरवानी बैठा था जिससे सामान खरीदते समय तू-तू मै-मै होने लगी। आरोप है कि देखते ही देखते ओम प्रकाश व उसके घर के लोग ज्ञानी पर टूट पर पड़े और सरिया लाठी से जमकर मारा-पीटा। जिससे ज्ञानी को काफी चोटें आयीं। इसी दौरान उसकी बाइक भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी गई। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि ज्ञानी की सूचना पर उसके घर के लोग पहंुचे और दूकानदार ओम प्रकाश केसरवानी को जमकर मारा-पीटा। जिससे उसकी हालत काफी विगड़ गई और उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ईलाज हेतु रिफर किया गया है। फिलहाल दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपा है। पुलिस का कहना है कि दोनांे पक्षों को चोटें आईं हैं जिन्हें ईलाज के लिए भेजा गया है मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ