कुलभूषण शुक्ल
लालगंज / प्रतागपढ़। प्रवेश पत्र मांगने गई छात्रा से कालेज प्रबंधन द्वारा सुविधा शुल्क मांगे जाने पर छात्रा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी। मामला संग्रामगढ़ विकास क्षेत्र के आरपीएस इण्टर कालेज पुनेहरी नौढ़िया का है। जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद रायबरेली के सलवन थाना क्षेत्र निवासिनी फरहाना जकी पुत्री मैहफूश इण्टर मीडिएट की छात्रा है। मंगलवार से शुरू हो रहे बोर्ड परीक्षा के लिए वह प्रवेश पत्र लेने कालेज पहुंची तो वहां उसे 2500 रूपये देने पर ही प्रवेश पत्र देने की बात कही गई । आरोप है कि पैसा न देने पर प्रवेश पत्र देने से इंकार करते हुए उसे भगा दिया गया। मामले मे जिला विद्यालय निरीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो सकी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ