सुनील उपाध्याय
बस्ती जनपद के हर्रैया विधानसभा में नेतवर पट्टी गोडसरा हियारुपुर सिटकहा पाण्डेय भाकरही दांवरिपारा अटवा बसडीला सहित दर्जनों गांवों में किसानों नौजवानों से संपर्क कर रालोद के प्रदेश सचिव चन्द्रमणि पांडे ने कहा कि सत्ता पाते ही भाजपा किसानों की समस्याओं को भूल गई जो भाजपा गांव गांव गली गली आपदा राहत की बात करती थी वह सत्ता पाते ही आपदा राहत देना तो दूर उसका नाम लेना भूल चुकी है किसान दिन रात मेहनत करके अन्न उत्पादन करता है किन्तु न तो महंगाई के सापेक्ष उसे अपने उत्पादन का दाम मिलता है और ना ही उसे समय पर खाद बीज पानी मिलता है ऊपर से उसकी मेहनत पर पानी जंगली व छुट्टा जानवर डाल देते हैं जिसके लिए जून माह में जिलाधिकारी कार्यालय अगस्त माह में उप जिला अधिकारी हर्रैया के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर योगी सरकार से जंगली जानवरों से होने वाले फसल नुकसान की प्रतिपूर्ति देने अथवा इनके लिए सांडशाला बनाकर इन्हें नियंत्रित कराने की बात की गई थी किंतु सत्ता सुख में लीन सरकार को किसानों की समस्या से कोई लेना देना नहीं ऐसे में इसे पूर्वांचल ही नहीं पूरे सुबे की समस्या मानते हुए हमारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने यह निर्णय लिया है कि किसानों के गन्ना गेहू धान आलू का उचित मूल्य दिलाने व जंगली छुट्टा जानवरों को नियंत्रित करने के लिए सरकार को जगाने हेतु आगामी 8 फरवरी को सुबे के किसान नौजवान अपनी बात सरकार को सुनाने हेतु विधानसभा का घेराव करेंगे माननीय जयंत जी का किसानों नौजवानो को लेकर किया गया सरकार से आर-पार का यह फैसला सराहनीय है और हम किसान और नौजवान का याह दायित्व बनता है कि किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी के कंधे से कंधा मिलाते हुए किसानों नौजवानों की आवाज सोती हुई सरकार को सुनाने हेतु अधिकाधिक संख्या में 8 फरवरी को दिखा दे कि अब पूर्वी उत्तर प्रदेश की भी जनता किसान नौजवान रालोद के साथ खड़ी है आने वाला दिन किसानों नौजवानों का होगा जो सरकार किसान की नहीं वो किसी इंसान की नहीं किसान हितों पर सोने वाली सरकारों को हमें उखाड़ फेंकना होगा निश्चित आठ फरवरी को विधानसभा का ऐतिहासिक घेरव कर हम सोती हुई सरकार को जगाने का काम करेंगे
इस मौके पर राम निरंजन वर्मा विवेक पांडे हनुमान वर्मा अभिषेक शर्मा राजेंद्र गौड सुरेंद्र विश्वकर्मा झब्बर चौधरी विजय पांडे शुभम् तिवारी रंजीत यादव राम यादव अशोक चौहान सहित करीब 3 दर्जन महिला पुरुष किसान नौजवान मौजूद रहे सबने लखनऊ चलने का संकल्प लिया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ