ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने चार थाना प्रभारियों व चार उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि विजय कृष्ण पाण्डेय को प्रभारी बाल किशोर इकाई से प्रभारी थाना तरबगंज बनाया गया, जबकि दद्दन सिंह को प्रभारी कोतवाली मनकापुर से प्रभारी थाना खरगूपुर, अशोक कुमार सिंह को प्रभारी थाना खरगूपुर से कोतवाली मनकापुर, हर्षवर्धन सिंह को पीआरओ सेल से थाना धानेपुर, धानेपुर प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना खोड़ारे, अंगद राय प्रभारी थाना तरबगंज को सह प्रभारी बाल किशोर इकाई बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह को थाना कर्नलगंज से थाना कटरा बाजार भेजा गया तथा उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी को चौकी प्रभारी रोडवेज से प्रभारी पीआरओ सेल बनाया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ