सतेन्द्र खरे
यूपी के सीएम भले ही सध्विक व सादा जीवन जीने वालो में सुमार रखते हो लेकिन उनके ही बीजेपी पार्टी के चेयरमैन पति सीएम योगी के मंसूबो पर पानी फेरते नजर आ रहे है | ऐसे में यदि सीएम योगी के अपने ही ऐसी भूमिका में नजर आयेंगे तब तो सीएम योगी के सारे अरमानो की हवा निकल जाएगी |
मामला यह है कि कौशाम्बी जिले में चायल नगर पंचायत कार्यालय को मयखाना बना दिया गया है | इस कर्यालय परिसर में अक्सर जाम चलती है | ये कारनामा और कोई नहीं बल्कि चायल महिला चेयरमैन शिवमनी केशरवानी के पति शरदा प्रसाद केशरवानी करते है | चायल नगर पंचायत चैयरमैन के पति दिन दहाड़े कार्यालय परिसर में अपने गुर्गो के साथ जाम लड़ाते है |
वीडियो : जाम-ए-महफ़िल
शराब की इस महफ़िल को देख कर आप सोच रहे होंगे क्या ये भी कोई खबर हो सकती है,.... हम अपने पाठको को बता देना चाहते है कि यह जामे-ए-महफ़िल कही और नहीं चायल के नगर पंचायत के सरकारी दफ्तर में चल रही है | जहाँ आम जनता अपने नगर की समस्याओ को लेकर अपने चुने हुए चेयरमैन के पास आती है | लेकिन इन तस्वीरो को ज़रा गौर से देखिये जहा दिन दहाड़े चायल चैयरमैन पति अपने गुर्गो के साथ बैठ कर शराब पी रहे है | यही नहीं इस कार्यालय परिसर में शराब के साथ साथ चिकन भी पक रहा है | चेयर मैन पति की इस करतूत को जब मीडिया ने अपने कैमरे में कैद करने की कोशिस की तो एक शराबी कैमरा तोड़ने की कोशिश की |
वीडियो : सुनिए जरा इनकी बाते
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कौशाम्बी का जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ