Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद:क्षेत्राधिकारी ने किया चौकी का औचक निरीक्षण


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:क्षेत्राधिकारी रुदौली धनन्जय सिंह ने सोमवार को मवई थाना अंतर्गत  बाबा बाजार चौकी का औचक निरक्षण किया निरीक्षण के दौरान चौकी बाबा बाजार की साफ सफाई, ग्राम अपराध रजिस्टर नंबर 8,सेक्शन बोर्ड व क्यारी के पौधे की हरियाली,बैरकों की साज सज्जा,सफाई व मंदिर की सफाई अविस्मरणीय रही / साफ सफाई तथा बैरक तथा मंदिर व चौकी की साफ सफाई देख कर चौकी इचार्ज बाबा बाजार योगेंद्र मिश्रा,उप निरीक्षक प्रशिक्षु नितिन कुमार,उप निरीक्षक प्रशिक्ष राजीव सागर,कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह,श्याम सिंह, जितेंद्र कुमार त्यागी,कृपा शंकर  समस्त चौकीदार व सफाई कर्मियों की सीओ   द्वारा प्रसंशा की गई चौकी इंचार्ज योगेंद्र मिश्र के अनुशासन और कानून व्यवस्था के प्रति तत्परता को देख कर  क्षेत्राधिकारी प्रसन्न हुए और मौजूद चौकीदारों को 500 रुपये का नकद इनाम दिया चौकी इंचार्ज बाबा बाजार  योगेंद्र मिश्रा द्वारा भी उक्त लोगो को 500 रुपये का नकद इनाम दिया गया इस अवसर पर पारा पहाड़पुर ग्राम प्रधान रणबीर सिंह सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे