Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:भूमि संरक्षण वन प्रभाग फैजाबाद जिले के रुदौली वन रेंज द्वारा कामाख्या भवानी मंदिर परिसर में वृहद वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया है रेंज मे तैनात वनकर्मियों ने जंगलों में लगने वाली आग से वन्य-जीवों को बचाने के लिए जंगल बचाने का संकल्प लिया है 
           प्राप्त जानकारी के अनुसार वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर विहारा गांव के पूर्व प्रधान बलवंत सिंह ने कहा कि हमें अभी से फायर सीजन की पूर्ण रूप से तैयारी करते हुए वन विभाग का पूर्ण रूप से सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि हमें अपनी-अपनी वन पंचायतों में आग नहीं लगने देना चाहिए भीषण गर्मियों में जंगलों में लगने वाली आग से न सिर्फ वन संपदा को नुकसान पहुंचता है, बल्कि वन्य-जीवों के जीवन पर भी संकट मंडरा रहा है उन्होंने गर्मी से पूर्व ही इससे निपटने के लिए तैयारियां पूरी करने पर जोर दिया हैं इस मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी आर0 एस0 कुशवाहा ने अग्निकाण्ड में विभाग की योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हम प्रतिवर्ष 1 से 7 फरवरी तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाकर लोगों को जागृत करते है उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना यह कार्य करना कठिन है उन्होंने कहा कि जंगलों में महिलाओं की भागेदारी ज्यादा है क्योंकि महिलाएं जंगलों से सीधी जुड़ी हुई है इसलिए उनका सहयोग आवश्यक है उन्होंने ग्रामीणों से वन क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ न डालने की अपील की इस मौके पर सैय्यद ततहीर अहमद राकेश श्रीवास्तव,नरेंद्र राव,अरविन्द मिश्र,जगदीश यादव,आदिनाथ मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे