अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:कोतवाली रूदौली को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी मुखबिर की सूचना पर बलात्कार के आरोपी पुलिस ने ग्रिफ्तार कर भेजा जेल दिया है
गौरतलब है कि वर्ष 2017 के अकबूबर की 31 तारीख को थाना खंडासा में मु0 अ0 सं 589 धारा376/506 आई पी सी के अंतर्गत बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसकी विवेचना कोतवाली रूदौली स्थानांतरित हुई थी कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा इस मुकदमे की विवेचना की जा रही है आज मुखबिर की सूचना पर बलात्कार के आरोपी शिव दर्शन पुत्र भाईलाल निवासी बंगानवां थाना उमरी बेगमगंज ज़िला गोंडा को थाना खंडासा के ग्राम तुलापुर से ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया गया कोतवाल ने बताया कि आरोपी की रिश्तेदारी थाना खंडासा के तुलापुर गाँव में थी उसका वहाँ आना जाना था वही इसने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और तभी से वह फरार चल रहा था जो सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसका मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया गया है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ